Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की टोंस नदी में डूबे किसान का 24 घंटे बाद मिला शव

 



बलिया। यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुडेरा गांव निवासी किसान का शव गुरुवार को देरशाम टीकादेवरी नगपुरा गांव के सामने टोंस में उतराया मिला। सूचना मिलने पर चितबड़ागांव थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के मुडेरा निवासी किसान शिवशंकर यादव (60) पुत्र कंगली यादव बुधवार की सांय भैस की पूछ पकड़ कर नदी पार करते समय नदी की तेज बहाव में बह गया था। काफी खोजबीन के बाद भी किसान का शव नहीं मिल सका था। गुरुवार की देर सांय टिकादेवरी गाव के सामने एक शव पाया गया। शव की शिनाख्त मुडेरा गाव निवासी शिव शंकर यादव पुत्र कंगाली यादव के रूप में की गयी। सूचना पर पहुँची चितबड़ा गाँव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि प्रतिदिन की भांति

शिवशंकर भैंस चराने के लिए भैंस की पूंछ पकड़कर टोंस नदी के उस पार चले जाते थे। और लौटते वक्त भी भैंस की पूंछ पकड़ कर इस पार चले आते थे। किंतु बुधवार की सायं लौटते वक्त वे अचानक नदी के बहाव में बह गए थे। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने काफी तलाश किया किंतु उनकी  बरामद नहीं हो सकी थी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments