Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बढती हुई आबादी देश के गरीबी का सबसे बड़ा कारण: डा०राकिफ अख्तर

 



रतसर (बलिया) उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा बढती आबादी पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमन्त्री ने रविवार को नई जनसंख्या नीति 2021-30 जारी कर दी है। इसी को लेकर जनपद के प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी पर जगह-जगह गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय सीएचसी पर डा० राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में स्टाफ नर्स, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी परिसर में रैली निकालकर लोगों को नई जनसंख्या नीति के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डा० अख्तर ने बताया कि प्रजनन दर पर नियन्त्रण करने की जरूरत है इसके लिए समाज के हर तबके का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में जहां गरीबी है वहां जनसंख्या वृद्धि भी जुड़ी हुई है। मां के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दो बच्चों के बीच अन्तर रखना होगा। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि जनसंख्या नीति में जन्म दर को प्रदेश में 2026 तक 2.1 प्रतिशत और 2030 तक 1.9 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भ निरोधक उपायों की पहुंच बढ़ाने और स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर बीसीपीएम अनिल कुमार, गोपाल जी पाण्डेय, धनेश पाण्डेय अरूण शर्मा, पियुष बाबू, सुमित सिन्हा, अजय कुमार, अशफाक भाई सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments