Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व विधायक के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में बरामद शराब के मामले में पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की करवाई

 


मनियर, बलिया । पूर्व विधायक के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज से करीब तीन माह पूर्व मे हुए शराब बरामद के मामले में मनियर पुलिस ने गैंग लीडर संगम यादव पुत्र चमन यादव निवासी बिलारी थाना सुखपुरा जनपद बलिया ,अखिलेश यादव पुत्र परमात्मा यादव निवासी तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया एवं पंचानंद यादव पुत्र चंद्रदीप यादव निवासी जनऊपुर थाना गड़वार जनपद बलिया के विरुद्ध गैंग चार्ट के आधार पर गैंगेस्टर अधिनियम के तहत अपराध संख्या 122/ 21 धारा 2/3/(1)यूपी गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।जब कि इस मामले मे  सभी अभियुक्त जेल में निरूध है। उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी मनियर एस एच ओ शैलेश सिंह ने दी ।बताते चलें कि 16 मई 2021 को सायं 7:00 बजे मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगही स्थित एक पूर्व विधायक के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज से 52 पेटी में 2496 शीशी व प्लास्टिक की तीन बोरी में 460शीशी हरियाणा की शराब बरामद किया गया था ।कोल्ड स्टोरेज से 20 खाली शीशी ,40 रेपर ,156 ढक्कन भी मिले थे ।पुलिस ने मौके से इस धंधे में संलिप्त संगम यादव को गिरफ्तार भी किया था । पुलिस के अनुसार संगम यादव ने बताया था कि उपरोक्त दोनों आरोपी इस धंधे में संलिप्त है व आजमगढ़ से हरियाणा निर्मित शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। शराब की कीमत अट्ठारह लाख रुपए आंकी गई थी।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments