Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीयर ब्लॉक में दो प्रत्याशी आमने सामने, नगरा ब्लॉक में तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, एक का पर्चा खारिज

 



बेल्थरारोड, बलिया। विकास खंड सीयर में गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी देखने को मिली।

            सीयर ब्लॉक प्रमुख का पद सामान्य है। रिटर्निंग आफिसर सीपी वर्मा ने बताया कि प्रमुख पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें बीडीसी वार्ड संख्या 101 से अर्चना सिंह पत्नी आनंद सिंह व वार्ड संख्या 86 से आलोक सिंह शामिल है। अर्चना सिंह के नामांकन के दौरान विधायक धनंजय कन्नौजिया, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरी मौजूद थे। इस दौरान उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव, खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।




बेल्थरारोड, बलिया। विकास खंड नगरा में प्रमुख पद के लिए गुरुवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसमें एक प्रत्याशी का पर्चा मूल प्रति में दाखिल नहीं होने के कारण खारिज हो गया।

        नगरा ब्लॉक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।रिटर्निंग ऑफिसर वीके मौर्य ने बताया कि अंजू पासवान पत्नी अभयनारायण पासवान निवासी चकरा कोल्हुआ, अनीता पत्नी शम्भु निवासी कोठिया व संगीता पत्नी विनोद कुमार निवासी रनऊपुर ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। अंजू पासवान दो सेट में पर्चा दाखिल की है।संगीता देवी ने अपना पर्चा की मूल प्रति में दाखिल न करके छायाप्रति में दाखिल की थी। इसलिए उनका पर्चा नियमो के मुताबिक खारिज हो गया।क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण बैंस नामांकन स्थल पर पहुंच कर तैयारियों की जानकारी ली। मौके पर तहसीलदार बेल्थरारोड जितेंद्र सिंह तथा सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष डीके पाठक, एसआई कमलेश यादव के साथ नगरा व भीमपुरा थाने की भारी फोर्स के साथ दिनभर डटे रहे।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments