Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर हुई चर्चा

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में आयोजित बैठक में पूरे जुलाई महिने, प्रत्येक ग्राम सभा में चलने वाले अभियान पर चर्चा हुई । बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने  ग्राम सभा में छोटे छोटे नालो व एकत्रित पानी जहां मच्छर पनपने की संभावना दिखे की साफ सफाई तथा दवा का छिड़काव सुनिश्चित किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये । 

बीसीपीएम विरेन्द्र सिंह ने कोविड के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन के मंशा के अनुरूप 18 से 45 के लोंगो को अधिक से अधिक वैक्सीन का टीका लगाए जाने के लिए प्रेरित करने की अपील की । इस मौके पर यूनिसेफ के अजीत चौबे , एडीओ पंचायत विनोद पांडेय , ग्राम पंचायत सेकेटरी , सुनील तिवारी , प्रकाश सिंह , प्रधान वीर बहादुर सिंह , अर्जुन चौहान , लालू सिंह , राकेश यादव ,अरविन्द सिंह सहित जलील अंसारी , मुमताज अंसारी , राज कुमार वर्मा आदि ब्लाककर्मी मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments