Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनस्थली एजुकेशन का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

 


रेवती (बलिया ) कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के बावजूद मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती के छात्र-छात्राओं नें 12वीं के सीबीएसई की परीक्षा में अपने शानदार परिणामों से एक बार पुनः लोहा मनवाया विज्ञान विषय के बायोलॉजी ग्रुप में अंजली यादव ने 95.2 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया,वहीं कॉमर्स ग्रुप में काजल सिंह ने 94.6 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया,विज्ञान के गणित संवर्ग में रवि शंकर पांडे ने 94.4 फ़ीसदी अंक पाकर अपने ग्रुप में प्रथम एवं विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया,वहीं कला वर्ग में खुशी गिरी 82.8 फीसदी अंक प्राप्त अपने वर्ग में लोहा मनवाया, *विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं* में सौरभ कुमार पांडे 93.4% काजल वर्मा 92.6% आंचल कुमारी 90 फीसदी हर्ष मिश्रा 88.6 फीसदी, अपूर्वा सिंह 87.6,ज्योति मौर्य 87.2 फीसदी समीक्षा सिंह 81. फीसदी एवं सौम्या तिवारी ने 81 फीसदी अंक पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों में अपार उत्साह देखने को मिला प्रबंधक डॉक्टर अरुण प्रकाश तिवारी एवं प्रधानाचार्य श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


पुनीत केशरी

No comments