Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसएसपी के जांच के बाद कार्यावाही के आश्वासन पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व समर्थको का धरना समाप्त

 


रेवती( बलिया) बैरिया से बुलेरो पर सवार होकर रविवार की रात 11 बजे कस्बा निवासी राजेश गुप्ता के परिवार के लोग आ रहे थे । इसी बीच सोनबरसा से कार से आ रहे अानंदनगर बलिया निवासी प्रकाश पाण्डेय,अनिल सिंह व दीपक सिंह ने ओभर टेक किया। बुलेरो सवार लोग डर गए तथा अपने परिजनो को सूचित किया।बस स्टैंड पर जुटे स्थानीय लोगो ने कार सहित युवको को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सोमवार की सुबह दोनो पक्षो के बीच बातचीत चल रही थी। इसी तल्ख बहस के बाद उक्त तीनो व्यक्तियो के साथ राजेश गुप्ता को भी हवालात में बंद कर दिया।पुलिस की इस कार्यवाही के बाद थाने पहुंचे नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय,जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार मिश्र तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने आपत्ति किया। लेकिन एसएचओ यादवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि दोनो  पक्षो पर 151 की कार्यवाही हो  चुकी है । पुलिस के सख्त तेवर के बाद कनक पाण्डेय, विनय कुमार मिश्र व दर्जनो समर्थको  के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गए। नेताओ के धरने पर बैठते ही बांसडीह के मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा,सहवार के अध्यक्ष दिनेश तिवारी,सुरेमनपुर के अध्यक्ष शैलेश पासवान सहित भाजपा कार्यकर्ताओ व स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी थाना पर पहुंच गये । अध्यध प्रतिनिधि के धरना पर बैठते ही रेवती बाजार भी तीन घंटे तक बंद रहा । सूचना मिलने के बाद सीओ बैरिया राजेश तिवारी थाने पहुंचे।धरनारत लोगो से पूरे मामले की जानकारी ली । धरनारत लोगो ने कहा कि सुबह थाने में राजेश के साथ दुर्यव्यवहार करने वाले एस एचओ यादवेन्द्र पाण्डेय, एसआई अजय यादव व सिपाही राम सिंह व एक अज्ञात चार लोगो पर कार्यवाही किया जाय। सी.ओ द्वारा धरनारत कनक पांडेय से एडीशनल एसपी संजय कुमार से मोबाइल से बातचीत कराई । एडीशनल एस पी द्वारा दो दिन के अन्दर जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया । फलस्वरुप तीन घंटे बाद धरना समाप्त हो गया । धरने में मुख्य रुप से कलयुगी पाण्डेय, शम्भूकान्त तिवारी, गोलू पटेल, सरल उपाध्याय, श्रीप्रकाश साहनी, विरेन्द्र गुप्ता, गुड्डू केशरी, पंकज आदि शामिल थे।


पुनीत केशरी

No comments