Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डेन्जर जोन तिलापुर में शेष बचे परियोजना का कार्य शुरू

 


रेवती (बलिया ) सरयू नदी घटाव पर है । चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मी से 65 से मी नीचे घटाव पर है । नदी के घटाव को देखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा स्थानीय ब्लाक अंतर्गत टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में सरयू के बाढ़ / कटान से बंधे की सुरक्षा के लिए शेष बचे परियोजना का कार्य मंगलवार को पुनः शुरू कर दिया गया । 69.300 से 69.950  कि मी के बीच 650 मीटर की लंबाई में परियोजना का कार्य पहले से चल रहा है । बीच में बरसात व पानी के बढने के चलते कार्य रूक गया । बीते 15 जुलाई को कार्य जैसे ही प्रारंभ हुआ मानक के विपरित कार्य का आरोप लगाते हुए तटवर्ती लोगो ने कार्य को बंद करा दिया था । मंगलवार को सिंचाई विभाग के अवर अभियंता आर डी यादव के साथ मौके पर पहुंचे एस डी ओ निमिष कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से वार्ता कर पुनः कार्य शुरू कराया । सहायक अभियंता श्री गुप्ता ने बताया की 80/85 मीटर शेष बचे भाग में नदी के तली में 6/7 मीटर चौड़ाई में जालीदार बोल्डर डालकर पहले अप्रन का कार्य किया जायेगा । उसके बाद पीचिंग यदि पानी स्थिर रहा तो एक सप्ताह से पूर्व कार्य संपन्न हो जायेगा ।


पुनीत केशरी

No comments