रेवती में प्रमुख को युवा कल्याण अधिकारी व बीडीसी को बीडीओ ने दिलाई शपथ
रेवती (बलिया ) स्थानीय विकास खंड परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव ने नव निर्वाचित प्रमुख बीर बहादुर राजभर को तथा बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने समस्त 77 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई । इस मौके पर पूर्व प्रमुख अशोक पाठक , पदुमदेव पाठक , जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव "दाढ़ी" , राजकिशोर यादव , भासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक , सपा के मांडलू सिंह , बरमेश्वर चौधरी , हैप्पी पाण्डेय, कांग्रेस के विनोद सिंह , ददन पांडेय , विजय ओझा, समाजसेवी विजन चौबे , प्रधान विरेश कुमार तिवारी , श्रीकृष्ण चौधरी , संदीप ओझा , स्वास्थ्य कर्मी अभय यादव , ब्लाक कर्मी जलील अंसारी आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments