जीर्ण प्रतिष्ठात्मक शिव - शक्ति महायज्ञ के शुभारम्भ से पूर्व निकली ध्वजा जुलूस
रेवती(बलिया ) स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 3 में आयोजित जीर्ण प्रतिष्ठात्मक शिव शक्ति महायज्ञ के शुभारम्भ के पूर्व शनिवार को ध्वज जुलूस निकाला गया । जो बस स्टैंड, हनुमान मंदिर, मौनी बाबा , महादेव स्थान, बुढ़वा शिव मंदिर, मां काली स्थान आदि देव स्थानो पर पूजन अर्चन के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया ।
रविवार को जलयात्रा ,सोमवार के दिन पञ्चाङ्ग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी प्रतिष्ठा, मंगलवार के दिन अरणी मंथन के साथ विधिवत यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा।
1अगस्त को प्राण प्रतिष्ठा तथा 2 अगस्त को पूर्णाहुति होगी। जुलूस में यज्ञाधीश महंत राम नारायण दास त्यागी , यज्ञाचार्य आचार्य अरविन्द त्रिपाठी , आयोजक बृजेश उपाध्याय, अशोक केशरी , अमित पांडेय , हैप्पी पांडेय , मुकेश पांडेय , गुंजन सिंह , प्रमोद उपाध्याय, संतोष पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।
पुनीत केशरी
No comments