रेवती की विद्युत आपूर्ति में नही हो रहा है सुधार
रेवती (बलिया ) रेवती की विद्युत आपूर्ति इस समय बद से बदत्तर हो गई है ।
रात मे 9 बजे के बाद लोग सोने की तैयारी करते है तब तक कही तार टूटने की वजह से घंटा दो घंटा आपूर्ति ठप हो जाती है । सघन बस्ती के चलते इस उमस व गर्मी में महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । गर्मी से बचने के लिए लोग रात में छत पर जाते है तो बंदरों का जमघट (आसियाना ) देख पुनः नीचे लौट आते है। शनिवार को विद्युत केद्र का टाली का इनकमिंग जल जाने से सुबह 5 बजे से दिन भर विद्युत आपूर्ति ठप रही । जिससे लोगो को पेयजल की किल्लत का भी सामना करना पड़ा ।
बीते 4 जुलाई को रेवती विद्युत केन्द्र को बलिया की जगह हुसेनाबाद पावर स्टेशन से जोड़ा गया तो यह दावा किया गया की अब रेवती में लो वोल्टेज की समस्या अब नही नही रहेगी । 18 घण्टे निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति होगी । किन्तु अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है ।
पुनीत केशरी
No comments