Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पैसा डंप होने के बाद भी विकास कार्य ठप है यह घोर लापरवाही है इसे किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : प्रभारी मंत्री अनिल राजभर



बैरिया (बलिया) प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पैसा डंप होने के बाद भी विकास कार्य ठप है यह घोर लापरवाही है इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री राजभर ब्लॉक मुख्यालय मुरली छपरा पर रविवार को आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि मनरेगा से गौशाला का निर्माण करना है वही आने वाले दिनों में प्रत्येक विधानसभा में 100 दिव्यांग भाइयों के लिए मोटर युक्त ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाएगा किसी भी अधिकारी के टेबल पर समस्याओं के निस्तारण के लिए 73 घंटे से अधिक फाइल नहीं रुकनी चाहिए पहले की सरकारों द्वारा विकास का पैसा दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से ब्लॉक का स्तर पर आते-आते बीच में ही भ्रष्टाचार हो जाता था किंतु आज दिल्ली से सीधे पैसा ब्लॉक मैं आ रहा है फिर भी विकास कार्यो में शिथिलता देखी जा रही है किसी भी कार्य के लिए समय निर्धारित होना चाहिए पैसा डंप है बावजूद विकास कार्य ठप है अगर एक माह के अंदर विकास कार्य आरंभ नहीं हुआ तो अधिकारी व कर्मचारी जेल की सलाखों में होगे उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख कन्हैया से द्वारा मांग किया गया क्या पंचायतों व ब्लॉक की समस्या ब्लॉक पर निस्तारण होगा इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर एक टैंकर व साधन की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आग लगी की घटना पर तत्काल रोका जा सके इसको मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करूंगा साथ ही निर्विरोध निर्वाचित होने पर अलग से पुरस्कृत के रूप में बजट भी उपलब्ध कराया जाएगा वही ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने ऑफर अपने ही दल के एक जनप्रतिनिधि पर निर्विरोध निर्वाचन अडंगा डालें उसके कहने पर कोटेदारों को एसडीएम और तहसीलदार द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंत्री से आगरा की थी इस पर रोक लगनी चाहिए जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी मांगे जायज है इस पर विचार किया जाएगा ब्लाक प्रमुख कन्हैया से वह खंड विकास अधिकारी रामाशीष ने मंत्री को अंगवस्त्रम बुके देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह के अलावा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू श्याम नारायण उपाध्याय राजकिशोर यादव विनोद यादव मदन सिंह दिलीप गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिरुद्ध यादव व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments