Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरी की बाईक व पिस्टल सहित 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार, चालान

 


रेवती(बलिया ) एसटीएफ व रेवती पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए शनिवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रंजीत कुंवर निवासी भटवलिया को गिरफ्तार कर लिया । छानबीन में पुलिस ने उसके पास से एक अदद पिस्टल 12 बोर , 4 अदद जिन्दा  कारतूस,चोरी की बाईक व मोबाइल बरामद किया है। रविवार को उसको चालान न्यायालय कर दिया गया । 

28 फरवरी को अवैध शराब लादकर बिहार जा रही पिकअप को रंजीत कुंवर ने कोलनाला क्रासिंग के पास हथियार के बल पर लूट लिया। इस मामले में उसके अलावे तीन अन्य बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया, जबकि रंजीत फरार होने में सफल रहा। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने रंजीत के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आरोपित की तलाश में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) वाराणसी के इंस्पेक्टर अनिल सिंह को मुम्बई से लौटे रंजीत के कोलनाला के पास मौजूद होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने मामले से एसओ रेवती यादवेन्द्र पांडेय को अवगत कराया। दोनों टीमों ने घेराबंदी कर रंजीत को दबोच लिया ।


पुनीत केशरी

No comments