Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मालगाड़ी की चपेट में आने से 35 वर्षीय विवाहित महिला की हुई मौत

  


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत गायघाट गांव के समीप अघैला गायघाट रेलवे क्रासिंग से पूरब बृहस्पतिवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से कांति देवी पत्नी विनोद राजभर (35 वर्ष ) निवासी गांव गायघाट की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया । 

जानकारी के अनुसार कांति देवी सुबह 5 बजे शौच को गई थी । इसी दौरान बलिया से छपरा जा रही डाउन मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । आस पास के लोगो ने रेलवे ट्रैक के किनारे महिला का शव देख कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे एस एच ओ यादवेन्द्र पाण्डेय, एस आई अजय यादव ने शव के सम्बन्ध में लोगों से पूछताछ की । शव की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की । मृतका के एक लडका व एक लड़की दो बच्चे है । पति बैंगलोर किसी प्राईवेट कंपनी में काम करता है । इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है । एस एच ओ ने बताया कि महिला के मायके उसके पिता हरेराम राजभर निवासी गांव धरमपुरा थाना सुखपुरा को सूचना दे दी गई है । घटना के सम्बन्ध में कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर इसकी जांच की जायेगी ।


पुनीत केशरी

No comments