Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची एनडीआरएफ की टीम,रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 42 लोगों को सुरक्षित निकाला

 



बलिया । गंगा नदी का बढ़ते जलस्तर के कारण सदर तहसील के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए है और लोगों में डर का महौल व्याप्त है। जिले में बाढ़ के दौरान राहत बचाव के लिए तैनात एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को बाढ़ की पानी से घिरे शहर के निचले इलाकों शनिचरी मंदिर टोला एवं निहोरानगर में रेस्कू ऑपरेशन चला कर 42 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया,जिसमें 39पुरुष, 03 महिलाएं शामिल थे । मौके पर मौजूद  स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में अपना योगदान दिया।

सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम को जिला प्रशासन के द्वारा खबर दी गई कि सदर तहसील के दो टोले  शनिचरी मंदिर व निहोरा नगर में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी घरों में घुस गया है और वहां के लोगों को बाहर निकालने की जरूरत है। जिसके आधार पर एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची और सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनेद अहमद,सदर व तहसीलदार सदर , एन डी आर एफ टीम में निरीक्षक डीपी चंद्रा उपनिरीक्षक-सहायक उपनिरीक्षक हर्ष लाल, मुख्य आरक्षी-संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार मिश्रा पवन कुमार व सामान्य आरक्षी रामचंद्र चौरसिया,सत्य प्रकाश रामकृष्ण मिश्रा,विजय कुमार ,अशोक कुमार महेंद्र कुमार भारती ,विवेक कुमार मौजूद रहे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments