Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूम - धाम से हुई मां काली की वार्षिक पूजा, महिलाओं ने गाए परम्परागत गीत


रतसर (बलिया ) गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित मां काली का वार्षिक पूजनोत्सव रविवार को सम्पन्न हुआ। परम्परागत तरीके से हुई इस पूजा में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अहले सुबह से ही मन्दिर की सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। मां काली की वार्षिक पूजा मे महिलाओं ने अपने - अपने घरों से पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया। आचार्य राकेश पाण्डेय द्वारा वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परम्परागत ढंग से सम्पन्न कराया। इस मौके पर मां काली का विशेष हवन - पूजन किया गया। वार्षिक पूजन मन्दिर के संस्थापक पं० प्रेमनारायन पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। पूजन के दौरान पुजारी पं० उमेश चन्द पाण्डेय पर मां काली का साया प्रकट होते ही श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगने शुरु हो गए। पूरा माहौल मां काली के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पूर्णिमा को गांव स्थित मां काली की पूजा का वार्षिक पूजनोत्सव किया जाता है। पूजा में ग्रामीण महिलाओं ने परम्परागत गीत के साथ पूजन की शुरुआत की गई। इस मौके पर बब्बन पाण्डेय,अजय कुमार, कुबेर नाथ, पुरुषोत्तम पाण्डेय, पं० सुरेन्द्र पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, श्याम देव प्रजापति, राहुल, मानिक चन्द, विजय प्रजापति, पुन्नू शर्मा, चन्दन, गोपाल, विपुल पाण्डेय मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments