लड़की की अश्लील तस्वीर एडिट कर फेसबुक व वाट्सऐप पर वायरल करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
रेवती (बलिया ) स्थानीय पुलिस ने एक गांव की लड़की की अश्लील तस्वीर एडिट कर फेसबुक,वाट्सऐप आदि पर डालने के आरोप में गायघाट निवासी पंकज साह,दीपक साहनी और मनोज चौहान को बुधवार के दिन गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि लड़की के पिता ने 6 माह पहले फरवरी में अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में विवेचना के दौरान उक्त आरोपियो के नाम प्रकाश में आया तथा पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। इसी बीच पता चला कि तीनो आरोपी वकील के पास जाने के लिए मंदिर के पास इक्कठा हुए है।सूचना के आधार पर सभी आरोपियो को पकड़ने के बाद उनके मोबाइल को जब्त कर लिया। मुकदमे में दर्ज धराए 354 क, 504, 506, 67 आईटी एक्ट के अलावे पुलिस ने भादवि की धारा 354 डी की बढ़ोत्तरी किया है।
पुनीत केशरी
No comments