अर्जुन बने विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष
दुबहर /बलिया :-विश्व हिन्दू परिषद बलिया विभाग की विभाग बैठक में क्षेत्र के मोहन छपरा निवासी अर्जुन गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद बलिया का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। अर्जुन गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी हैं। उसका मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा। बैठक में विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर जी भाई साहब ,जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे जी,पप्पू गिरी रोहित पाठक आदि लोगो ने बधाई दी।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments