Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के एसपी को मिला ईमानदारी का इनाम, बनें सीएम सिटी के एसएसपी

  



बलिया। बलिया के निवर्तमान एसपी डॉ.विपिन ताडा को यूपी की योगी सरकार ने ईमानदारी का इनाम देते हुए सीएम सिटी यानि गोरखपुर का एसएसपी नियुक्त किया है। जबकि बलिया की कमान डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध राजकरण नय्यर को दी गई है। सोमवार तड़के नौ जिलों के पुलिस कप्तान समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादले का फरमान जारी कर दिया। जिन जनपदों के पुलिस अधीक्षक बदले गए है, उनमें बलिया, पीलीभीत, गोरखपुर,  रामपुर, उन्नाव, बागपत, ललितपुर, हापुड़ और चित्रकूट जिले शामिल है।



बलिया के एसपी विपिन टांडा गोरखपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं। गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत में एसएसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय पर अटैच राजकरण नय्यर को बलिया के नए कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।चित्रकूट में एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के नए एसपी होंगे जबकि पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पांडे उन्नाव जिले के नए एसपी होंगे। हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन अब बागपत के एसपी होंगे। बागपत के एसपी अभिषेक सिंह एटीएस में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी निखिल पाठक को ललितपुर और दीपक भूकर को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। प्रयागराज में अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल चित्रकूट में एसपी बना कर भेजे गए हैं। उन्नाव में एसपी रहे सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अभिसूचना लखनऊ, रामपुर के एसपी शगुन गौतम को विजलेंस, किरीट राठौर को पीलीभीत से अभिसूचना आगरा और ललितपुर के एसपी प्रमोद कुमार को डीजीपी ऑफिस में एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments