Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वाला अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

 


बेल्थरारोड, बलिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री को धमकी व गाली देने तथा सूबे के मुखिया को अपशब्द कहने वाले के खिलाफ नगरा पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पकड़ कर थाने लाने के बाद सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया है।

            हिन्दू वाहिनी के जिला मंत्री नगरा निवासी राजीव कुमार सिंह चंदेल को गुरुवार को सायंकाल थाना क्षेत्र का एक युवक मोबाइल पर गाली देते हुए सूबे के मुखिया को भी अपशब्द कहा। इसकी जानकारी राजीव सिंह चंदेल ने संगठन के कार्यकर्ताओ को दिया, जिस पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। जिला मंत्री कार्यकर्ताओ के साथ थाने जाकर गाली तथा अपशब्द कहने वाले युवक के खिलाफ मोबाइल नंबर सहित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर ली तथा उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर युवक के घर पहुंच गई। पुलिस को देखकर युवक खेत में भागा। शंका होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को खेत से पकड़ लिया तथा पूछताछ किया तो उसने अपना नाम अंकित यादव उर्फ नंदन बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में वे स्वयं, एसआई शंकर यादव, हेका सत्यनारायण यादव, का भानु पांडेय, रवि यादव, मका रंजू यादव, ज्योति मिश्रा सहित आधा दर्जन से उपर पुलिस कर्मी शामिल रहे।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments