आजादी के अमृत महोत्सव पर रेवती व हुसेनाबाद में शहीदो को दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया ) अमृत महोत्सव समारोह के क्रम में नगर के जूनियर हाई स्कूल स्थित सेनानी स्तंभ (स्मारक) तथा हुसेनाबाद में आजाद हिंद फौज के सेनानी रामचीज दूबे के स्मारक पर क्रमशः शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । सर्वप्रथम रेवती में सेनानी स्तंभ पर नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुनमुन पांडेय , प्रभात सिंह , वसीम अकरम , संदीप केशरी , शेषनाथ साहनी आदि मौजूद रहे । तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी रेवती रत्नशंकर पांडेय ने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण के साथ दो मिनट का मौन रखकर समस्त सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस दौरान प्रदीप कुमार शुक्ला, दिनेश वर्मा , कामिनी सिंह , राजन जायसवाल , ममता सिंह , प्रेम शंकर चौबे आदि मौजूद रहे । इसी क्रम में हुसेनाबाद स्थित आजाद हिंद फौज के सेनानी रामचीज दूबे के स्मारक पर वीडीओ अतुल द्विवेदी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी । एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय , प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments