Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी

 



बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही प्रभावितों से मुलाकात करने के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलिया आ रहे है। इस दौरा मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री भी वितरित करेंगे।

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अगस्त को बलिया पहुंचेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर सदर तहसील के देवरिया गांव में हेलीपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे लखनऊ से चलकर वाराणसी आएंगे। शुक्रवार को उनका पहले गाजीपुर में कार्यक्रम है। गाजीपुर से हेलीकॉप्टर से सुबह 11:40 पर सदर तहसील के देवरिया पहुंचेंगे। मालदेपुर स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में बाढ़ प्रभावितों के साथ मुलाकात कर राहत सामग्री का वितरण करेंगे। यहीं पर जनप्रतिनिधियों और जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद जनपद से रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर देवरिया में युद्ध स्तर पर हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।




रिपोर्ट -धीरज सिंह

No comments