Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्काउटिंग से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : जिला मुख्यायुक्त डॉ शैलजा राय

 



बलिया : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बलिया के जिला कार्यकारिणी व परिषद की वार्षिक बैठक कुँवर सिंह इण्टर कालेज बलिया पर आयोजित की गई। बैठक स्काउट प्रार्थना के साथ शुरू की गई । जिला मुख्यायुक्त डॉ शैलजा राय ने कहा कि स्काउटिंग से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने वार्षिक आख्या, आय-व्यय तथा आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार पर बल देने के लिए कहा । जिला संगठन आयुक्त सौरभ कुमार पाण्डेय ने पंजीकरण व नवीनीकरण की स्थिति से सभी को अवगत कराया। बैठक में सत्र 2021-22 में अधिक से अधिक   आजीवन सदस्य बनाने,सभी विद्यालयों में पंजीकरण/नवीनीकरण कराकर टीम गठित  कर प्रशिक्षण कराने,रोवर/रेंजर तथा बी.एड.व डी.एल.एड प्रशिक्षण, बेसिक व एडवान्स कोर्स आयोजन तथा स्काउट/ गाइड कार्यालय की अनिवार्यता इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई । प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा भेजा गया जिला संगठन आयुक्त स्काउट का अधिकार पत्र, जिला मुख्यायुक्त व ASOC आजमगढ़ हीरालाल यादव द्वारा सौरभ कुमार पाण्डेय को दिया गया । इस अवसर पर जिला कमिश्नर डॉ  अखिलेश कुमार राय ,जिला मुख्यालयायुक्त डॉ निशा राघव,  सहायक जिला कमिश्नर शशि कुमार सिंह व निर्भय नारायण सिंह,जिला संगठन आयुक्त गाइड सरिता, जितेन्द्र राय, रामायण  सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह विश्वविद्यालयी रोवर/रेंजर  समन्वयक, पंकज सिंह,नित्यानंद पाण्डेय,उपेन्द्र सिंह,  डॉ इफ्तेखार खाँ ,सपना चौधरी, सुधा त्रिपाठी व पुष्पा जी इत्यादि पदाधिकारियों  ने अपने विचार रखे । राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुई । संचालन जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह व सौरभ कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया ।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments