बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट
रेवती (बलिया ) नगर के दखिन टोला वार्ड नं 14 में निर्मल केशरी के घर बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते हजारों रूपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई ।
सुबह 10 बजे परिवार के सदस्य बाजार दुकान पर गये हुए थे । परिवार में निर्मल केशरी की पत्नी बेबी अकेले घर का कार्य कर रही थी । इसी दौरान अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई । बेबी कमरे से बाहर निकल कर शोर मचाई । आवाज सुनकर संतोष केशरी , शिवम तिवारी आदि मौके पर पहुंच गये तथा मुहल्ले के लोगो के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया । तब तक घर मे रखा सरसों व रिफाईन तेल का 1 - 1 किलों का बोतल वाला 20 पेटी तेल , बिस्कुट 4 पेटी , टी वी सहित गृहस्थी का अन्य हजारों रूपये का सामान जलकर नष्ट हो गया ।
पुनीत केशरी
No comments