Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुर्व्यवस्था के खिलाफ भाकपा (माले) ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

 


मनियर, बलिया । मनियर अस्पताल में दुर्व्यवस्था के खिलाफ भाकपा ( माले ) मनियर ईकाई के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पर कर सात सुत्रीय मांग पत्र  मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया को संबोधित ज्ञापन डां शहाबुद्दीन को सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए माले नेता श्री राम चौधरी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। कहां कि सरकार समुचित टीकाकरण कराने का भले ही दावा कर रही है। लेकिन सभी अस्पतालों में टीका पहुंचाने में ही  असफल साबित हो रही है। जिसके कारण लोग बैरगं वापस हो रहे है ।

उन्होंने मांग किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर मरीजों की जरूरत की दवा उपलब्ध हो, महिला डाक्टर की नियुक्ति किया जाय। रिगवन में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू किया जाय। डाक्टर के साथ साथ स्टाफ बढ़ाया जाए। गांवों व कस्बा में हर वार्डों में कैम्प लगाकर टीकाकरण हो। अस्पतालों में जांच व समुचित इलाज व अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार व दुर्व्यवस्था पर रोक लगाने जैसी मांग रही। धरने में लाल साहब, राधेश्याम चौहान, लिलावती देवी, नागेन्द्र कुमार, जनार्दन सिंह, अशोक राम, रेखा पासवान, बैजनाथ यादव, सानमती देवी आदि रहे। अध्यक्षता लिलावती भारती व संचालन राजू राजभर ने किया। 


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments