Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घाघरा का जल स्तर बढ़ने से फ्लड जोन में बसे गांव बाढ़ के पानी से घिरे

 


रेवती (बलिया ) चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 50 से मी ऊपर बढ़ाव पर है । टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में बंधे पर पर नदी का दबाव बढ़ गया । 

बंधे के उत्तर फ्लड जोन में बसे देवपुर मठिया , नवका गांव , बैजनाथ व धूपनाथ के डेरा गांव सरयू के बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गये है । खेत पहले से ही पानी में डूबे हुए है। जिससे  मवेशियों के लिए चारा पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है । 

इन चार गांवो की लगभग 2500 की आबादी प्रभावित है। प्रभावित गांवो के ग्रामीणो का कहना है कि रात में बिजली के न  रहने पर अंधेरे में जहरीले जीव जन्तुओं का भय बना रहता है । नवकागांव के प्रधान संजय यादव  ने जिला प्रशासन से तत्कालिक प्रभाव से प्रभावित गांव के लोगो को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने की मांग की है ।


पुनीत केशरी

No comments