Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय मनियर पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण

 


मनियर, बलिया । सरकार की मंशा अनुसार मंगवार को बाल विकास  एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय मनियर पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में पारदर्शिता लाना चाह रही है। सूचना का आदान प्रदान करने में स्मार्टफोन का बहुत ही योगदान  रहेगा । इससे तत्काल शासन की सारी सूचनाएं कार्यकत्रियों को मिल जाएगी। वरिष्ठ लिपिक प्रमोद कुमार अस्थाना ने कहा कि योगी जी ने आज ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच राजधानी लखनऊ में स्मार्टफोन का वितरण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है । बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन दिया जा रहा है शेष आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को  ब्लाक कार्यालय मनियर पर कार्यक्रम लगा कर उनको स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य सेविका उषा देवी, एवं बदामी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ईश्वरावती चौहान, गिरिजा देवी, संजू गुप्ता,रीता सिंह, मीना देवी, सूमन पांडेय, पुष्पा पांडेय, बबीता देवी,लाल मुनि, ज्ञांती सिंह, उषा सिंह, संध्या सिंह, कृष्णा सिंह ,सीमा सिंह सहित आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments