Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने दिखाई सख्ती,25 दो पहिया वाहनों का किया चालान

 


रतसर (बलिया ) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को बजरंग चौक (झिंगुरी चट्टी) पर 25 दो पहिया वाहनों का चालान पुलिस ने किया। अभियान में वाहनों की चेकिंग करते समय चौकी प्रभारी अतुल प्रताप मिश्रा ने करीब 48 हजार रुपए समन शुल्क भी वसूला। अचानक चेकिंग अभियान चलाए जाने से दो पहिया वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी मची रही। चौकी प्रभारी ने वाहन स्वामियों से अपील किया कि वह अपने वाहन के साथ सभी जरूरी कागजात साथ में लेकर चले। वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन के चालक हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों के चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, अन्यथा कि स्थिति में चालान किया जाएगा। चेकिंग अभियान में हेड कांस्टेबल राकेश भारती, इन्द्रजीत पटेल, शिव प्रताप सिंह, सूरज प्रजापति सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।


रिर्पोट : धनेश पाण्डेय

No comments