Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरएसएस कार्यकर्ता ने दिखाई उदारता आर्थिक मदद के साथ ब्लड डोनेट कर दो साल की बच्ची की बचायी जान

 


मनियर, बलिया । मनियर के आरएसएस कार्यकर्ता युवक ने बिहार मे दिखायी उदारता, आर्थिक मदद के साथ ब्लड डोनेट कर दो साल की बच्ची की बचायी जान । मदद करने के लिए धन की नहीं बल्कि अच्छे मन की जरूरत होती है। यह बात आरएसएस कार्यकर्ता भवानी सिंह पर सटीक बैठ रही है।मनियर कस्बा के पूरब टोला निवासी भवानी सिंह बिहार प्रांत के सीवान जनपद में अपने मामा के देख रेख करने के लिए गया हुआ है। उसके मामा सड़क एक्सीडेंट में घायल हुए थे तथा सीवान जनपद में डॉ विक्रम सिंह चौहान के हॉस्पिटल में भर्ती हैं। आर एस एस कार्यकर्ता भवानी सिहं के अनुसार विगत बृहस्पतिवार को उसी हॉस्पिटल में 2 वर्ष की मासूम बच्ची अंशु पुत्री रामदेव राजभर भी सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण भर्ती थी । उक्त बच्ची का ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण उसे ब्लड की आवश्यकता थी। डॉक्टर ने उसे ब्लड चढ़ाने एवं दवा के लिए पैसे की मांग की लेकिन उस गरीब परिवार के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। नहीं वह परिवार ब्लड की व्यवस्था करने में सक्षम था। जब इसकी जानकारी आर एस एस कार्यकर्ता भवानी सिंह को हुई तो उसने सहर्ष 1000 रुपये उस बच्ची के परिवार को दिया। इतना ही रुपया उसके पास था। इस बच्ची के लिए अपना ब्लड भी डोनेट किया ।इस नेक दिल इंसान की मदद से उस बच्ची की जान बची। उस बच्ची के माता-पिता उस नेक दिल इंसान को दुआ देते थकते नहीं थे।


रिपोर्ट  : राममिलन तिवारी

No comments