गांव के विकास में आ रही बाधाओं से आजिज आकर प्रधानों ने की बैठक, खंड विकास अधिकारी को बताई समस्याए
मनियर, बलिया । गावं के विकास मे आ रही बाधाओ से आजीज प्रधानो ने विकास खण्ड मनियर के डकवारा हाल मे खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार सिहं उर्फ हलचल सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को प्रधानों की बैठक आहूति की गई। जिसमें प्रधानों ने गांवों के विकास मे आ रही समस्याओं को खण्ड विकास अधिकारी से अवगत कराया। प्रधानों का आरोप था कि गांव के विकास में सचिव व रोजगार सेवक पूर्व प्रधानों से सांठगांठ कर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे गांवों का विकास कार्य बाधित हो रहा है।
ग्राम पंचायत खादीपुर के प्रधान शारदानंद साहनी ने बिडियो के समक्ष कथित रूप से आरोप लगाया कि मेरे गांव के सचिव अपने मनमानी तरीके से गांव के विकास के धन को बंदरबांट करने में लगे हैं। कहा कि सचीव द्वारा अपने शुभेच्छुओं के खाते में पैसा भेज दिया जा रहा है। जबकि इसकी लिखित शिकायत आपके समक्ष भी की गई तो आज तक उस समस्या का समाधान नहीं हुआ। आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन को भी मुझे अवगत नहीं कराया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत दुरौधा, बड़ागांव, रामपुर के प्रधानों ने अपने गांवों के सचिव व रोजगार सेवक पर मनमानी करने का आरोप लगाया।प्रधान संघ के व्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पाठक उर्फ लड्डु पाठक ने कहा कि अगर सचिव व रोजगार सेवक अपनी रवैया नही बदले तो प्रधान संध आन्दोलन के लिए बाध्य होगा ।प्रधानो की समस्याओं से रूबरू होते हुए खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही सचिव व रोजगार सेवकों की बैठक बुलाई जाएगी। व निर्देशित किया जाएगा कि प्रधानों से ताल मेल बनाकर गांवों का विकास कराया जाय। बैठक में प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाठक उर्फ लड्डू पाठक, राजेश सिंह, अशोक पाठक, अफताब आलम, सदन यादव, दिनेश साहनी, मुन्ना राम,संजय राजभर, सुधीर उर्फ प्रिंस वर्मा, कुंदन यादव, शिवनाथ प्रसाद, विजय शंकर, धनंजय चौहान, रमेश, देवशरण शास्त्री आदि प्रधान रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments