Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोनूपार गांव में घाघरा नदी के छाड़न के नाले के उपर बना पुलिया टूटकर तेज धारा में बहा

 


मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव में घाघरा नदी के छाड़न के नाले के उपर बना पुलिया गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे पानी के अत्यधिक दबाव के कारण आधा हिस्सा टूटकर तेज धारा में बह गया। ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग कारवाई में जुटा।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव के लिए घाघरा नदी के छाड़न में सन् 2008 में  करीब 5 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था। जो पुलिया घाघरा के छाड़न में पानी के अधिक दबाव होने के कारण पुलिया का आधा हिस्सा पानी में बह गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों के नाव की व्यवस्था में जुटा है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

वहीं सोनूपार गांव के समीप सड़क का नुक़सान न हो इसके लिए विभागीय लोग लगे  हैं।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments