Breaking News

Akhand Bharat

सेवा व समर्पण सप्ताह के अंतिम दिन गरीब व वंचित बच्चो को खिलाया गया खाना

 


रेवती (बलिया ) मानवता के प्रतीक यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के सेवा व समर्पण सप्ताह के सातवें अंतिम दिन रेवती भाजपा मंडल पदाधिकारियों द्वारा नगर के दबगर मुहल्ला में गरीब व वंचित बच्चों को खाना खिलाया गया । मोदी जी के 71वे जन्मदिन के उपरांत भाजपा के मण्डल के पदाधिकारियों ने पूरे एक सप्ताह जनसेवा,सम्मानित से लेकर सामाजिक कार्यो के माध्यम से विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये ।  मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह  ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता मुकेश पांडेय सहित समस्त पदाधिकारियों को सेवा सप्ताह के सफलता के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के अंतिम दिन  वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल सिंह,ओंकार ओझा,विजय बहादुर उपाध्याय, प्रधान अर्जुन चौहान,अनिल सिंह,सुशील श्रीवास्तव,रूपेश पांडेय,बबलू दुबे,शिवनाथ गोंड ,दिव्य चौबे , धर्मनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments