Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गंगा नदी से शव निकला तो फफक पड़े परिजन, दरवाजे पर लगा ग्रामीणों का तांता

 


हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के भरसौता गांव निवासी 20 वर्षीय युवक शुक्रवार की दोपहर जनेश्वर सेतु बेयासी से गंगा में छलांग लगा दिया।शुक्रवार से ही एनडीआरएफ की टीम लगातार युवक को ढूढ़ने की मेहनत करती रही।शनिवार की सुबह डूबे युवक की लाश को एनडीआरएफ के जवानों ने कभी प्रयास के बाद ढूंढ़ निकाला। 

     हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव निवासी बिजेन्द्र सिंह का इकलौता पुत्र अभिमन्यु सिंह(20) शुरू से बंगाल के दुर्गापुर में  रहता था। लॉक डाउन के बाद से बलिया स्थित अपनी बड़ी माँ के पास रहने लगा,हालांकि अपने भरसौता गांव में दादा के यहाँ भी आता-जाता रहता था। शुक्रवार को अपने दादा से बलिया स्थित बड़ी मां के पास जाने की बात कह कर घर से मोटरसाइकिल लेकर गया।दोपहर में फोन पर पता चला कि वह दुबहर थाना क्षेत्र के ब्यासी पूल से गंगा नदी में छलांग लगा दिया है। पिता दुर्गापुर में रहते हैं। 25 सितंबर को छपरा में नेवी का परीक्षा देने जाना था।अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया किसी को भी पता नहीं है।वही शनिवार की सुबह एनडीआरएफ के जवानों द्वारा युवक का शव मिलने के बाद भरसौता गाँव सहित आस पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गयी।वही परिजनों के भरसौता आने के बाद उनके घर पर लोगो का तांता लगा हुआ है। जब कि परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments