आवारा पशुओं की आये दिन एक्सीडेंट में मौत के बाद उच्चाधिकारियों को किया फोन, जाने क्या हुआ
हल्दी, बलिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आवारा पशुओं को रख रखाव के लिए सभी ब्लाकों में गो आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है।बावजूद अधिकारियों के उदाशीनता के कारण राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31लावारिस बछड़ों का भरमार हो गया है। जिसके कारण राहगीरों को तो दिक्कत होती ही है,बेसहारा पशुओं की भी आये दिन एक्सीडेंट से मौत हो रही है।सड़क किनारे दुर्गंध से राहगीरों व बगल के ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विकास खंड बेलहरी के बादिलपुर व पोखरा गांव समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने दो बछड़ों की मौत हो गई।जो दोपहर तक सड़क पर ही पड़ा रहा इसी बीच किसी उच्चाधिकारियों को फोन कर बछड़े की एक्सीडेंट में मौत की सूचना दी।अधिकारियों के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से दियारा क्षेत्र जमीन खोदकर गढ़वा दिया।घटना स्थल से थोड़ी ही दुरी पर गो आश्रय स्थल है, बावजूद अधिकारियों के लापरवाही के कारण आये आवारा पशुओं की मौत हो रही है।जबकि सरकार का निर्देश है कि ग्रामीण किसान भी ऐसे पशुओं को रख सकते है।जिन्हें 9 सौ रुपये महीने में दिया जायेगा।लेकिन शासन के निर्देश को अधिकारियों ने ताक पर रख दिया है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments