Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किसान मेले में गोल्डन कार्ड, शादी अनुदान, किसान सम्मान निधि वितरित

 


रेवती (बलिया ) स्व. दीनदयाल उपाध्याय के जयन्ती के मौके पर स्थानीय ब्लाक प्रांगण में आयोजित गरीब किसान कल्याण मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सत्येन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अजय शंकर पाण्डेय"कनक" द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस दौरान गोल्डेन कार्ड, शादी अनुदान, दिव्यांगजन पेंशन,खाद्यान्न, किसान सम्मान निधि आदि का प्रमाण पत्र मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को दिया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सैकड़ों योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका सीधा जनता को मिल रहा है।विशिष्ट अतिथि श्री पाण्डेय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों का कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का कार्य शहर से लेकर कस्बे,गांव तक दिखाई दे रहा है। इससे पूर्व एडीओ पंचायत विनोद पाण्डेय तथा एडीओ(आईएसबी) ओपी सिंह द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र कुमार, एस एन तिवारी, मनोज कुमार,करमेन्द्र जी,विनोद यादव,अर्चना गुप्ता, कैलाश जी,एसआई अशोक कुमार पाण्डेय के अलावे भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओझा,जितेन्द्र पाण्डेय,ओंकार नाथ ओझा,मुकेश पाण्डेय,रुपेश पांडेय,झाबर पाण्डेय,बबलू दुबे, मुनमुन पाण्डेय,गोलू पटेल,माझिल पाण्डेय आदि रहे।संचालन विजेन्द्र कुमार एवं धनंजय सिंह ने किया।


पुनीत केशरी

No comments