हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो झुलसे, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर दिया धरना
रेवती (बलिया ) थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार टूट कर रास्ते पर गिरा, जिससे चलते नागा यादव (35) तथा वृंदावन राय (55) दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर न्यू पीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां से नागा को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे का इलाज श्रीनगर न्यू पीएचसी पर चल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई, एई और लाइनमैन पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा तत्काल हाईटेंशन तार को बदलने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएचओ रेवती यादवेन्द्र पांडे द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा (आर्थिक सहायता ) दिलाये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ ।
श्रीनगर निवासी नागा यादव शौच कर अपने घर लौट रहे थे कि उनके ऊपर अचानक विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उसी गांव के वृंदावन राय भी कुछ दूरी पर रास्ते से ही अपने घर जा रहे थे वह भी विद्युत तार के चपेट में आकर झुलस गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों लोगों को न्यू पीएचसी श्रीनगर पहुंचाया। ग्रामीणों का आरोप था बैरिया के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज वह सम्बंधित लाइनमैन से कई बार विद्युत तार बदलने का आग्रह किया गया था। किंतु वह लोग नहीं माने। फल स्वरूप यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का यह भी बताया यह विद्युत लाइन बैरिया विद्युत उप केंद्र से आई है। जो यहां से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके कई बार विद्युत उपकेंद्र पर भी पहुंच कर ग्रामीणों ने तार बदलने का आग्रह किया है।इस बाबत जेई विनोद भारद्वाज ने कहा कि युवक हाईटेंशन तार के नीचे बैठे थे अचानक इंसुलेटर पंचर हो गया और तार टूट कर गिर गया। धरना देने वालो में मुख्य रूप से मिथुन सिंह , सोनू सिंह, राहुल राय, पवन ठाकुर , मुन्ना शाह , प्रदीप राय , जितेन्द्र राय आदि शामिल रहे ।
पुनीत केशरी
No comments