Breaking News

Akhand Bharat

केसरवानी वैश्य समाज रेवती के सुनिल केशरी अध्यक्ष, पप्पू केशरी उपाध्यक्ष व शंकर जी केशरी मंत्री निर्वाचित

 


रेवती (बलिया ) केसरवानी वैश्य समाज रेवती के समस्त सदस्यों की गत रविवार की देर सायं बडी बाजार बम जी के हाल में आयोजित बैठक में नये पदाधिकारियों का चयन सर्व सहमति से किया गया । जिसमें  - सुनिल कुमार केशरी अध्यक्ष, पप्पू केशरी व दीपक केशरी क्रमशः वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष, शंकर जी केशरी मंत्री, पंकज केशरी कोषाध्यक्ष , सूरज केशरी उपमंत्री,  धनंजय केशरी संगठन मंत्री तथा बनारसी केशरी सूचना मंत्री चयनित किये गये । 

अपने संबोधन में पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी । 

नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनिल केशरी ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद केसरवानी धर्मशाला का निर्माण, समाज का उत्थान तथा एकजुटता मेरी प्राथमिकता रहेगी । बैठक में गुड्डू केशरी , संतोष केशरी , पारस केशरी , चाई केशरी , राजन , विनय , महाबीर, रणजीत , ध्रुप जी , बम जी केशरी , बासु ,  बबलू , भोला केशरी आदि मौजूद रहें । अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष मोतीलाल केशरी व संचालन पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी ने किया।


पुनीत केशरी

No comments