Breaking News

Akhand Bharat

जानें क्यों, आंशिक बंद रहा रेवती बाजार

 


रेवती(बलिया ) भाकपा के आह्वान पर रेवती बाजार आंशिक रूप से बंद रहा ।बाजार भ्रमण के बाद आंदोलनकारी सीधे रेवती रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेल चक्का जाम करने की कोशिश किया । लेकिन एसओ अमित सिंह व आरपीएफ के एसआई शत्रुघ्न कुमार दूबे के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल के चलते सफलता नही मिली। स्टेशन पर सभा कर सरकार के कार्यो की आलोचना किया गया।

सोमवार के दिन नित्य की भांति सुबह लगभग सभी दुकाने खुली थी ।इसके बाद किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय व भाकपा के जिला मंत्री ओमप्रकाश कुंवर मुन्नु के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज और पार्टी के झंडे के साथ दुकानदारो से दुकाने बंद करने की अपील की। इस अपील पर कुछ समय के लिए कुछ दुकानदारो ने अपनी दुकाने बंद  रखा जबकि शेष दुकानें खुली रही । जुलुस में शामिल लोगों में  रामराज वर्मा,रमाशंकर वर्मा, अक्षय लाल चौहान, लालजी यादव,वीरेन्द्र चौहान,राजनारायण गोंड़,बलेश्वर शर्मा आदि लोग शामिल रहे ।


पुनीत केशरी

No comments