Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

के.पी.मेमोरियल महाविद्यालय रतसर में एनसीसी की भर्ती का किया गया आयोजन

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय नगर पंचायत के सुहवां स्थित के.पी. मेमोरियल महाविद्यालय में एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन गुरुवार को किया गया।एनसीसी की 93 वीं बटालियन के नायब सुबेदार सुरेन्द्र व हवलदार नरसिंह, आनन्द प्रताप तथा जगतार सिंह की देखरेख में प्रक्रिया संपन्न हुई। भर्ती के लिए 200 छात्र एवं 50 छात्राओं ने आवेदन किया था। एनसीसी अधिकारी के मानक के अनुसार आवेदकों की लम्बाई, ऊंचीकूद एवं लम्बीकूद पर छटनी की। शारीरिक दक्षता की जांच के लिए 800 मीटर की दौड़ कराई गई। इसमें से 70 छात्र एवं 10 छात्राओं ने दौड़ को सफलता पूर्वक पूरा किया। शारीरिक मापदण्ड पूरा करने वाले छात्र - छात्राओं की लिखित परीक्षा की गई। नायब सुबेदार सुरेन्द्र ने चयनित छात्र - छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए कठिन मेहनत की जरूरत होती है। उनका कहना था कि फौज में शामिल होने के लिए एनसीसी गेट वे है। इस मौके पर प्राचार्य ममता श्री वास्तव, असलम अंसारी, जयराम यादव सहित स्थानीय पुलिस चौकी से कां.जय प्रकाश यादव एवं कां.सुरज प्रनापति सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments