Breaking News

Akhand Bharat

ट्रक ड्राइवर की खुदकुशी मामले में बलिया एसपी की बड़ी कारवाई

 



बलिया। यूपी के बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बृहस्पतिवार को बड़ी कारवाई करते हुए संवरा पुलिस चौकी के प्रभारी पंकज सिंह  को सस्पेंड करने के साथ ही रसड़ा कोतवाल नागेश उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि कोतवाल को इस मामले से इतर पुलिस लाइन बुलाया गया। सूत्रों की मानें तो कोतवाल का स्थानांतरण मऊ हो चुका है। उन्हें वहां के लिए रिलीव किया जायेगा।

गौरतलब हो कि सेल टैक्स विभाग ने एक ट्रक को सीज करने के साथ ही 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। ट्रक को संवरा पुलिस चौकी के सामने खड़ा करा दिया गया था। चंदौली के कंदवा निवासी ट्रक चालक रोहित पुत्र भोला अपने भाई के साथ ट्रक पर ही था। चालक ने मालिक से बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आहत रोहित ने ट्रक में ऊपर बने हुक से रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें ट्रक मालिक पर उसने प्रताड़ना का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि सेलटैक्स द्वारा ट्रक के सीज किए जाने की सूचना चौकी प्रभारी संवरा को थी, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। कोतवाली में कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी। इसे लापरवाही मानते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments