Breaking News

Akhand Bharat

तेज हवा व भारी बरसात में अचानक दुकान पर गिरा पेड़ जाने फिर क्या हुआ

 


मनियर, बलिया । तेज हवा के साथ सोमवार की दोपहर आयी बारिश व चक्रवती तुफान ने क्षेत्र मे जमकर कहर बरपाया। तुफान में दुकान पर अचानक पेड़ गिरने से घिरे दुकानदार व भोजन कर रहे लोगो को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया। दुकान में बैठे दर्जनों लोग बचाओ बचाओ की आवाज देकर चिल्लाने लगे। जिससे भगदड़ की स्थिती मच गयी । लेकिन को ई हताहत नही हुआ ।

मनियर बस स्टैण्ड पर कुंदन राजभर की भोजनालय की दुकान है। जिसमें कुछ लोग बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच अचानक आई चक्रवती तुफान में वर्षों पुराना पेड़ टीन सेड की  दुकान पर गिर जाने के कारण दुकान के अंदर खाना खा रहे लोग टिन शेड में गिरकर चिल्लाने लगे।बचाओ बचाओ की आवाज आने  लगी । पास पड़ोस की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शुक्रगुजार रहा कि कोई अनहोनी नहीं घटी।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments