Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चों का अन्न प्रासन्न व गोद भराई संपन्न

 


रेवती (बलिया)। स्थानीय ब्लाक के ड्वाकरा भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने पोषण अभियान के तहत स्टाल लगा पौष्टिक तत्वों को आहार में शामिल करने के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष शंकर उर्फ लालू सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात फीता काटकर किया। प्रधान संघ के अध्यक्ष सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि एक भी बच्चा कुपोषित न रहे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास यानि सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। तभी कुपोषण को मिटाया जा सकता है। सीडीपीओ राकेश कुमार यादव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं,बच्चों का चिन्हांकन तथा वजन आदि करें। प्रोटीन युक्त हरी सब्जियों आदि के सेवन करने की सलाह दी । इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों का अन्न प्रासन्न तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गयी।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि,बीडीओ अतुल कुमार दूबे तथा सीडीपीओ आदि ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाये गये पोषण स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस मौके अर्चना गुप्ता,राधिका देवी आदि मौजूद रही ।


पुनीत केशरी

No comments