Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपाल जी महाविद्यालय को बीएससी (कृषि) की मिली मान्यता

 


रेवती(बलिया ) गोपाल जी महाविद्यालय रेवती को बीएससी (कृषि) की मान्यता मिलने के बाद मंगलवार के दिन पूरे स्टाफ में जहां खुशी का माहौल था। वही इलाके के  अभिभावक को भी राहत मिली है कि इस शिक्षा के लिए अब शहर नही जाना पड़ेगा।

प्राचार्य डा. साधना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव , महाविद्यालय में कृषि विज्ञान संकाय के लिए लम्बे अर्से से प्रयासरत थे। डा. श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि विज्ञान संकाय (बीएससी) के अलावे भाषा/कला एवं मानविकी संकाय,शिक्षा संकाय में प्रवेश प्रारम्भ है। जो भी छात्र/छात्राएं भाषा/ कला एवं मानविकी संकाय(बी ए)और बीएससी कृषि में प्रवेश लेना चाहते है यथाशीघ्र प्रवेश लेने के लिए महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते है।


पुनीत केशरी

No comments