Breaking News

Akhand Bharat

डेंगू मरीज चिन्हित के बाद हुआ दवा का छिड़काव

  


रेवती(बलिया ) स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 6 में डेंगू मरीज चिन्हित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार के दिन डा.बद्रीराज यादव के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने मुहल्ले में जाकर दवा आदि का छिड़काव कराते हुए मरीज को दवा कीट प्रदान किया।इस मौके पर अस्पताल के जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार, तेजमोहमद, बीएचडब्लू अभय यादव आदि चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments