Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अकीदत के साथ मना चेहल्लुम का त्योहार

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार को मोहर्रम के चालीसवें पर्व को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सादगी के साथ मनाया गया। हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम व उनके 72 साथियों की याद में मनाए जाने वाली चेहल्लुम को क्षेत्रों में दुलदुल व ताबूत का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला गया। जुलूस सदर बाजार होते हुए कर्बला पहुंचा जहां ताजिए को दफन कर दिया गया। इस बीच हजरत इमाम हुसैन की शान में नौशां पढ़कर पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। इस दौरान लोगों ने कोविड - 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़ी ही सादगी के साथ मनाया । किसी भी अखाड़े से कोई जुलूस और न ही ताजिया निकाली गई। लोग अपने - अपने घरों में ही मातम व दुआख्वानी की। कस्बा के जामा मस्जिद सहित क्षेत्र के जनऊपुर, धनौती धूरा, नूरपुर, मसहां,अरईपुर, तपनी, सिकरिया कला में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सादगी के साथ चेहल्लुम का त्योहार मनाया। इस दौरान सीओ भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस जुलूस मार्गो पर तैनात रही।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments