Breaking News

Akhand Bharat

ड्रेस वितरण में अनियमिता पाए जाने पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित

 



बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कम्पोजिट विद्यालय परसिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला प्रजापति द्वारा ड्रेस वितरण में अनियमिता पाए जाने पर मंगलवार को बीएसए शिवनारायण सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी, रेवती रत्न शंकर पाण्डेय को सौंपी है। साथ ही 15 दिन के अन्दर जांच पूर्ण करने का निर्देश बीएसए ने दिया है। निलम्बन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापिका को उप्रावि सुजानीपुर, बेलहरी पर सम्बद्ध रहेंगी। निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर फर्म श्रीराम इण्टर प्राइजेज को ड्रेस के प्रथम किश्त का भुगतान किये जाने के बाद दूसरी किश्त किसी अन्य एवं स्वयं के नाम से चेक काटकर आहरित/अनियमित भुगतान करने का आरोप है। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर की है। फर्म श्रीराम इण्टर प्राइजेज के प्रोपराइटर संजय सोनी द्वारा अवशेष भुगतान के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत पत्र पर जॉचोपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी बेलहरी ने जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपी थी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायन सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मुड़ाडीह पर तैनात दो प्रधानाध्यापकों अमित कुमार सिंह व हुस्नआरा का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। दोनों प्रधानाध्यापकों पर विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने, एमडीएम बनवाने में कोताही बरतने, पदेन दायित्वों की पूर्ति में लापरवाही बरतने का आरोप है। दोनों प्रधानाध्यापकों का वेतन बीईओ की रिपोर्ट पर रोका गया है। बीएसए ने कार्यो को पूरा कर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments