Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

देवपुर मठिया रेगुलेटर पुल पर अस्थाई कैनाल पंम्प लगाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

 


रेवती (बलिया ) भाजपा सुरेमनपुर मंडल के अध्यक्ष शैलेश पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टीएस बंधा के देवपुर मठिया रेगुलेटर पुल पर सुरक्षित क्षेत्र में सरयू नदी के हो रहे रिसाव को देखते हुए अस्थाई कैनाल पम्प लगाये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू को दिया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से बताया गया है कि 

स्थानीय ब्लाक के दर्जनों ग्राम पंचायतों में तरसोत के पानी से  जलमग्न हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि मे खेती नही होने से लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्गों पर घुटनो से अधिक पानी लगने से लोगों को काफी विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है । परसोत के पानी के चलते कंचनपुर, केवा , पियरौटा , चौबेछपरा, छेड़ी, दलछपरा, नौंवा बारा,  श्रीनगर , भाखर , बघमरिया , झरकटहां, भैसहां, मरौटी, परमानंद के डेरा आदि गांवों की हालत बाढ़ के पानी से भी बदत्तर हो चुकी है। बहुत से परिवार भुखमरी से बचने के लिए अन्यत्र पलायन कर गये है। 

रिसाव के चलते पहले से लगे परसोत के पानी जलस्तर घटने की जगह बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देवपुर मठिया रेगुलेटर पुल पर  अस्थाई कैनाल पम्प लगाये जाने से सुरक्षित क्षेत्र का पानी फ्लड जोन में गिराये जाने से लोगों को जल जमाव से राहत मिलने लगेगी ।


पुनीत केशरी

No comments