Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आफत की बारिश से गड्ढों, खेतों व घरों में लगा पानी, आमजन परेशान

 


रेवती (बलिया ) सरयू नदी का जलस्तर दो दिनो से घटाव पर किन्तु खतरे के निशान से अब भी 1,03 मीटर अधिक है। चांदपुर में खतरा के निशान 58 मीटर है । उधर टीएस बंधा के अंदर सुरक्षित क्षेत्र में बसे लोगो की हालत बरसाती पानी के चलते बदत्तर होती जा रही है। 

सन 2008 के बाद नगर क्षेत्र में आफत की बारिश के पानी से हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो चुकी है। गड्ढ़े, नाला, नाली, दहताल, कुण्ड भरने के बाद अब तक आधा दर्जन संपर्क मार्गों पर घुटनों पानी लग चुका है । इधर सरयू के लगभग एक महिने से खतरे के निशान से ऊपर घटाव बढ़ाव के चलते, टीएस बंधा के उत्तर फ्लड जोन का पानी देवपुर मठिया रेगुलेटर पुल से रिसाव के द्वारा सुरक्षित क्षेत्र में गिर रहा है।  हालात यह हो गई है गड्ढों, नालों के जलस्तर का लेवल बढ़ने से दलछपरा, श्रीनगर, लक्ष्मीपुर, भाखर, भैसहां, मरौटी , हडियाकला आदि गांवों की बस्तियां बरसात के पानी से घिर चुकी है । जनता हाल बेहाल है। आमजन की परेशानियों के बावजूद जिम्मेदार मौन साधे हुए  है ।


पुनीत केशरी

No comments