बलिया के इस ब्लॉक में 28 वर्षों तक प्रमुख रहे मानिक जी का निधन, शोक में बंद रही व्यवसायिक प्रतिष्ठान
मनियर, बलिया। विकास खण्ड मनियर के सर्वाधिक समय 1963 से 1986 व 1991 से 1996 तक लगभग 28 वर्ष तक ब्लाक प्रमुख रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भीक नारायण सिंह उर्फ मानिक जी 89 वर्ष का देहावसान सोमवार की सुबह हो गया। उन्होंने सोमवार की सुबह 2.50 बजे अपने मनियर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। बतादे कि पुर्व ब्लाक प्रमुख निर्भिक नारायण सिंह पूर्व मंत्री निर्भय नारायण सिंह उर्फ लाल बाबू के अनुज व नगर पंचायत मनियर के पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति सिंह उर्फ संजय जी के पिता थे ।उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके पैतृक निवास मनियर पर पहुंच कर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार के दिन करीब 12:00 बजे दिन परशुराम मन्दिर के पिछे सरजू नदी पावन तट पर वने मुक्ति धाम पर किया गया । मुखाग्नि पूर्व चेयरमैन ब्रम्हशक्ति सिह उर्फ संजय जी ने दी ।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ,पूर्व मंत्री राजधारी सिंह,पूर्व विधायक भगवान पाठक, उ संकल्प सिंह,,जिला पंचायत सदस्य विजय यादव कुंजन राजभर युवा नेता गोपाल जी , मैनेजर सिंह,नीरज सिह गुड्डु , विश्राम सिंह, धनराज सिंह, बांसडीह के पुर्व चेयरमैन मुन्ना जी, ,दिलीप सिंह , सभासद विनय सिंह, सभासद अंजनी कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह, सभासद संजीत कुमार सिंह,रविंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह,सत्यदेव सिंह, राजेन्द्र सिंह, जनक सिंह,कन्हैया सिंह, बच्चा सिंह,रविंद्र सिंह, अशोक यादव सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments