Breaking News

Akhand Bharat

सरयू के जलस्तर घटने से देवपुर मठिया रेगुलेटर का दो और फाटक खुला, जलजमाव से अब जल्द मिलेगी राहत

 


रेवती(बलिया ) सरयू के जलस्तर में तेजी से हो रही घटाव को देखते हुए टीएस बंधा के देवपुर मठिया रेगुलेटर का दो अन्य फाटक भी खोल दिया गया है। एक फाटक विगत एक सप्ताह पूर्व खोला गया गया । तीन तीन फाटक खुलने से अब एक दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं के बस्तियों व आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्गों पर लगे घुटनों पानी अब धीरे धीरे धीरे घटने लगा है । बताते चले कि लगातार हुई भारी वर्षा व परसोत के पानी से दियरांचल की दर्जनों ग्राम सभाओं की हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न  हो गई । जल जमाव व संपर्क मार्गों पर पानी लगने से विभिन्न गांवों के लोगों का संपर्क रेवती से लगभग एक महिने से कटा रहा । इस सम्बन्ध में किसानों व क्षेत्रवासियो ने बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर रेगुलेटर का फाटक खोलवाये जाने की मांग की थी। विधायक की पहल पर पिछले हफ्ते एक फाटक तथा अब नदी के घटाव को देखते हुए दो अन्य फाटक भी खोल दिया गया है ।


पुनीत केशरी

No comments